अवैध शराब परिवहन के मामले में पांच वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार

भिण्ड, 24 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में साोमवार को मेहगांव थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर अवैध शराब परिवहन के मामले में विगत पांच वर्ष से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को जेल रोड मेहगांव से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी विशाल उर्फ सोनू पुत्र प्रमोद श्रीवास उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरहद थाना मेहगांव अवैध शराब के परिवहन व संग्रहण के अपराध क्र.318/18 में विगत पांच वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था। वहीं अपराध क्र.281/18 में न्यायालय द्वारा आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे आज जेल रोड मेहगांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मेहगांव रविन्द्र शर्मा, सउनि रामप्रसाद, आरक्षक दिनेश मुदगल, आरक्षक चालक रामकुमार गौतम सराहनीय भूमिका रही।