खनिज साधन एवं श्रम मंत्री आज रावतपुरा आएंगे

भिण्ड, 24 अप्रैल। प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एक दिवसीय प्रवास पर 25 अप्रैल को दोपहर दो बजे रावतपुराधाम आएंगे। शाम पांच बजे ग्राम टोला श्री रावतपुरा सरकारधाम में स्वीकृत रैन बसेरा भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। खनिज साधन मंत्री 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे से रावतपुराधाम से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।