चबूतरे पर सो रहे वृद्ध की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 24 अप्रैल। नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ईश्वरी में एक घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे वृद्ध की किसी अज्ञात आरोपी ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र सिंह पुत्र नाथूसिंह राजावत उम्र 50 साल निवासी ग्राम ईश्वरी ने नयागांव थाना पुलिस को सूचना दी कि रविवार-सोमवार की रात्रि में उसके पिता गंगासिंह पुत्र अजान सिंह राजावत उम्र 70 साल घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से बार कर उनकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।