ऑनलाइन पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगे 40 हजार रुपए

एक रुपया लेकर वापस अकाउंट में भेजे दो रुपए
पुलिस ने हरियाणा के आरोपित के खिलाफ किया मामला दर्ज

भिण्ड, 24 अप्रैल। गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम चंदहारा निवासी एक युवक को आरोपी ने ऑनलाईन रुपया डबल करने का झांसा देकर उससे 40 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.157/23, धारा 420 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोदह थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के मुताबिक ग्राम चंदहारा निवासी युवक राजेश प्रजापति के पास दिसंबर महीने में एक युवक का फोन आया और बोला कि आपको एक पॉलिसी दी जाती है, जिसमें कुछ ही समय में रुपए दोगुने हो जाते हैं। इस पर राजेश प्रजापति को उसने मोबाइल नंबर पर अकाउंट का क्यूआर कोड भेजा। इसके बाद आरोपी ने एक रुपए डालवा कर फरियादी के एकाउण्ट में दो रुपए वापस भेज दिए। फिर आरोपी ने 40 हजार डालवाए और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा के गुडग़ांव हाउस नंबर 1102बी में रहने वाले आरोपी राहुल सिंह पुत्र प्रेमसिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने बताया कि ठग गिरोह का सदस्य हरियाणा के गुडग़ांव का रहने वाला है।
क्यूआर कोड भेजकर मांगी रकम
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने फरियादी से पहले क्यूआर कोड में एक रुपए डालने को कहा। फरियादी ने एक रुपए डाल दिए। इस पर आरोपित ठग ने दो रुपए अकाउंट में बापिस भेज दिए। ये देख राजेश प्रजापति को विश्वास हो गया। इसके बाद आरोपित ने फरियादी को बड़ी रकम डालने के लिए प्रेरित किया। जिस पर पीडि़त ने 40 हजार रुपए अपने मित्र से लेकर ठग के अकाउण्ट में डाले। इसके बाद रुपए डबल होकर वापस नहीं आए। जब संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद फरियादी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।