भिण्ड, 23 अप्रैल। जिले के गोरमी, नयागांव एवं देहात थाना पुलिस ने लगभग आठ हजार की अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 अबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को शनिवार की रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरापी को दबोच लिया और उसके कब्जे से 44 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 4400 रुपए के बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रामसिया पुत्र शोभाराम नरवरिया निवासी ग्राम प्रतापपुरा बताया है। इसी प्रकार नयागांव थाना पुलिस ने ग्राम ओझा मोड़ से आरोपी कमलेश उर्फ पप्पू पुत्र अजान बघेल निवासी ग्राम फूले का पुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 क्वार्टर प्लेन मदिरा कीमत 1750 रुपए की बरामद की है। इधर रविवार की दोपहर में देहात थाना पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग अटेर रोड भिण्ड पर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी मलखान सिंह निवासी मिश्रन का पुरा अटेर रोड भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1800 रुपए की जब्त की है।