भिण्ड, 23 अप्रैल। धार्मिक भावनाओं को भड़काने संबंधी वीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर डालने के मामले में मालनपुर थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 505 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी फरियादी मोहम्मद अजाद पुत्र फजले रहमान उम्र 26 साल निवासी मालनपुर ने पुलिस को बताया कि आरोपी शैलेन्द्र भटेले निवासी मालनपुर ने शुक्रवार की दोपहर में एक वीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया। जिसके माध्यम से आरोपी ने लोगों की धार्मिक भावनाओं भड़काने का कार्य किया है।