भिण्ड, 22 अप्रैल। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान परशुराम की जन्मोत्सव के अवसर पर गोरमी नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ चल समारोह निकाला गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी भक्तजन स्थानीय गौतम ऋषि मन्दिर प्रांगण में एकत्रित हुए, जहां भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान परशुराम की जीवंत भूमिक में पार्षद विकास थापक ने निभाई। डीजे बैण्ड एवं हाथों में भगवान परशुराम का अस्त्र फरसा लिए युवा चल रहे थे।
चल समारोह थापक मोहल्ला से प्रारंभ होकर खेरिया मोहल्ला, यादव मोहल्ला, थाना रोड पर डॉ. संतोष तिवारी एवं शिवकुमार चौधरी, पार्षद विनोद यादव, जयवीर पुरोहित आदि ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर भक्तजनों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की। इसके बाद शोभायात्रा मेन रोड पर आई, जहां पर कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया ने पूजा अर्चना की एवं भक्तजनों को शीतल पेयजल पिलाया। कचनाव रोड पर शैलेन्द्र दुबे ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके बाद तिवारी मोहल्ला में किशन प्रसाद कटारे, राजीव तिवारी पटवारी, कैलाश तिवारी, राहुल कटारे आदि ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की एवं भक्तजनों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की। इसके बाद यात्रा चौधरी मोहल्ला में पंकज चौधरी ने पूजा अर्चना के बाद भक्तों के लिए शरबत की व्यवस्था की। शोभायात्रा थापक मोहल्ला होती हुई पुन: गौतम ऋषि मन्दिर प्रांगण में समाप्त हुई, जहां पर भक्तजनों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में शामिल हुए भक्तजनों का आयोजन समिति ने आभार प्रकट किया गया। समारोह में ब्राह्मण समाज के साथ-साथ नगर के सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की एवं आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
चल समारोह में रामदत्त तिवारी, भगवती प्रसाद थापक, कृष्ण कुमार थापक, डरू तिवारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, नगर परिषद अध्यक्ष महेश्वरी जाटव, हरिमोहन चौधरी, डॉ. संतोष तिवारी, रामजीलाल थापक, विकास थापक, संजीव करैया, मुकेश थापक, ऋषिकेश शर्मा, मोनू शर्मा, कैलाश तिवारी, कालीचरण तिवारी, श्रीकृष्ण थापक, पंकज चौधरी, कमल दीक्षित, शिवकुमार चौधरी, मनीष चौधरी, जगदीश थापक, अरविन्द थापक, राहुल कटारे, दिनेश बरुआ, बाचाराम पाराशर, गोकुल सिंह परमार, रिंकू यादव, सोनू भदौरिया, श्याम थोकदार, बंटी भारद्वाज, सुनील मिश्रा, कल्लू कांकर, संजू पचौरी, राजू कटारे, गोलू थापक, सतेन्द्र शुक्ला, कमलेश थापक, सुंदर थापक, विवेक तिवारी, जीतू थापक, राहुल चौधरी, ओमप्रकाश दीखत, सोनू पुरोहित, मोहन खेरा, अंकित कटारे, विवेक पंडित, प्रशांत थापक, मोहित कटारे, महेश थापक, सोमिल थापक, दिनेश थापक सहित सैकड़ों भक्तजन मौजूद थे।