आईपीएल गेमिंग में रकम हारने एवं कर्जा होने से किया था अपहरण
भिण्ड, 22 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन एवं एसडीओपी लहार के मार्गदर्शन में थाना रौन क्षेत्र के मछण्ड में नाबालिग बालक गुल्लू की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 48 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत बुधवार को ग्राम मछण्ड निवासी पांच वर्षीय बालक घर से शाम चार बजे कोचिंग पढ़ने गया था, जो कि शाम छह बजे तक घर नहीं लौटा, जिसकी परिजन ने तलाश की तो बालक पड़ोसी के मकान में ऊपर वाले कमरे में कूलर के अंदर मिला, जिसका गला, हाथ कपड़े से एवं पैर तार से बंधे मिले, जिसे लेकर परिजन तत्काल रौन अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना पर से थाना रौन में अपराध क्र.89/2023 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादंवि के तहत चार आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी लहार ने थाना प्रभारी रौन निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगण की पतारशी हेतु रवाना किया। टीमों के द्वारा तत्काल आरोपीगण की पतारशी की जाकर शुक्रवार को अपराध के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह आईपीएल गेमिंग में रकम हार गए थे एवं उन पर कर्जा था, जिसके लिए लोग उससे पैसे की मांग कर रहे थे, उक्त कारणवश उन्होंने पांच वर्षीय बालक को अपने घर रिमोट कार देने को बुलाया और बांधने लगे तो बालक के चिल्लाने पर आरोपियों कपड़े से लगा बांधकर बालक की हत्या कर कूलर में डाल दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रौन निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक विवेक प्रभात, रविन्द्र माझी, सउनि बलवीर सिंह, कंपोटर सिंह पचौरी, प्रधान आरक्षक सुनील तोमर, आरक्षक राहुल तोमर, जसविंदर जाट, देवेन्द्र यादव, प्रेमप्रकाश, विपिन जाट, सूरज जाट, अजय चौहान, राजू राठौर, महिला आरक्षक वंदना खरे, थाना प्रभारी असरवार उपनिरीक्षक वैभव तोमर, सउनि सत्यवीर सिंह, सायबर सेल भिण्ड के आरक्षक राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही।