लाठी-डण्डों से पीटपीट कर युवक की हत्या

चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 22 अप्रैल। जिले के दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम कुंअरपुरा में पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीटपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुंअरपुरा निवासी नेमीचंद विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उसके पुत्र रिंकू विश्वकर्मा उम्र 28 साल को गुरुवार को गांव के ही प्रहलाद विश्वकर्मा पुत्र गजाधर विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा पुत्र प्रहलाद विश्वकर्मा, मुकुल विश्वकर्मा पुत्र प्रहलाद विश्वकर्मा एवं अमरसिह विश्वकर्मा पुत्र गजाधर विश्वकर्मा ने गांव में स्थित आशाराम कुशवाह के डेरा के पास घेरकर लाठी-डण्डों से पिटाई की। चोटें गंभीर होने पर उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने गुरुवार की रात उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 294, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.76/23 दर्ज कर प्रकरण में विवेचना आरंभ कर दी है।