अवैध संबंध के चलते कुल्हाड़ी से की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मृतक व उसके साले के आरोपी की पत्नी से थे अवैध संबंध

भिण्ड, 22 अप्रैल। गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़रोली के हार में रजपुरा मार्ग के पास गत दिवस कुल्हाड़ी से काटकर हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलाशा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने हत्या का खुलाशा करते हुए बताया कि मृतक गजेन्द्र पुत्र नाथूराम जाटव उम्र 28 वर्ष निवासी मनोहर का पुरा थाना एण्डोरी व उसके साले चन्द्रेश निवासी भजपुरा के आरोपी संतोष जाटव की पत्नी से अवैध संबंध थे। आरोपी की शादी 2020 में फूफ क्षेत्र के समन्ना गांव में हुई थी, उसकी पत्नी की पहले से दो शादी हो चुकी है। पहले पति से उसका तलाक हो चुका है, दूसरे पति को उसने छोड़ दिया था। तीसरी शादी आरोपी संतोष के साथ हुई। होली के दिन आरोपी की पत्नी द्वारा अवैध संबंधों की बात स्वीकार की, जिस पर आरोपी ने मृतक को नौकरी का झांसा देकर बुलाया व ग्राम गडरोली के हार में ले जाकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी संतोष जाटव पुत्र लायकराम उम्र 31 निवासी गढ़रोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।