भिण्ड, 19 अप्रैल। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा शा. महाविद्यालय आलमपुर में वार्षिक परीक्षाएं कराई जा रही है। वार्षिक परीक्षा के दौरान बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के उड़न दस्ता ने शा. महाविद्यालय में पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उड़नदस्ते में शामिल लोगों ने कुछ छात्र-छात्राओं की तलाशी भी ली। लेकिन उन्हें किसी भी परीक्षार्थी के पास नकल नहीं मिली। आखिरकार उड़न दस्ते को शा. महाविद्यालय आलमपुर से बैरंग होकर लौटना पड़ा।
जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की वार्षिक परीक्षा 2023 मार्च बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक चल रही है। आज बुधवार को सुबह की पाली में इतिहास और अर्थशास्त्र का द्वितीय प्रश्नपत्र था। परीक्षा के दौरान जीवाजी यूनिवर्सिटी का उड़न दस्ता आया। कई छात्र-छात्राओं की तलाशी लेने के बावजूद उन्हें कुछ नहीं मिला। ज्ञाद रहे कि आलमपुर कॉलेज में नकल चलने की सूचना कुछ पत्रकारों द्वारा भ्रामिक खबरें फैलाई जा रही थीं। जबकि परीक्षा कैमरों की निगरानी और महाविद्यालय की पूरी टीम द्वारा नकल मुक्त परीक्षा के उद्देश्य के साथ परीक्षा कराई जा रही। प्राचार्य डॉ. विजय शर्मा ने बताया कि आज महाविद्यालय आलमपुर में इतिहास और अर्थशास्त्र की पारीक्षा थी। जिसमें इतिहास में 83 परीक्षार्थी और अर्थशास्त्र में 17 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित थे। परीक्षा सुचारू और नकल मुक्त रूप से संचालित हो रही हैं।