24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ पर गोहद में निकली भव्य कलश यात्रा

बैण्डबाजे के साथ 1101 महिलाएं सिर पर कलशों को रखकर निकलीं
लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

भिण्ड, 17 अप्रैल। गायत्री शक्तिपीठ तीर्थ स्थल मन्दिर गोहद में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन को लेकर सोमवार को नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए बैण्ड बाजों के साथ 1101 कलशों की यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जाटव एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जगदीश माहोर ने किया।

इस कलश यात्रा में 1101 महिलाएं एवं बच्चियां कलश लेकर यात्रा के साथ चल रही थीं। यात्रा का नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा का शुभारंभ दोपहर दो बजे गायत्री शक्तिपीठ शासकीय अस्पताल के पास से प्रारंभ होकर सदर बाजार, इटायली गेट, नया बस स्टैण्ड, अटल चौक, गंज बाजार, भानु घटिया होते हुए शक्तिपीठ पर समापन हुआ। इस आयोजन के प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ तीर्थ स्थान मन्दिर गोहद में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 16 से 19 अप्रैल तक पुरानी कचहरी के पीछे खेल मैदान पर होगा। इस 24 कुण्डीय महायज्ञ में सोमवार को सुबह आठ बजे से देव पूजन और गायत्री महायज्ञ, शाम तीन बजे से जिला स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। 18 अप्रैल को पुसवन संस्कार और गायत्री महायज्ञ, शाम चार से विशाल दीप यज्ञ होगा, वहीं 19 अप्रैल को दीक्षा संस्कार, गायत्री महायज्ञ और पूर्ण आहुति कार्यक्रम रखा गया है।