भिण्ड, 16 अप्रैल। जिले के लहार, देहात एवं मौ थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को फरियादी राकेश पुत्र बाबूराव सूर्यवंश उम्र 52 साल निवासी लक्कडख़ाना पुल के नीचे ग्वालियर नेे बताया कि रविवार की दोपहर में वह किराए के टबेरा वाहन क्र. एम.पी.07 बी.ए.0729 में अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था, तभी राहउली बेहड़ गेट के आगे अटलपुरा रोड की मोड़ पर बस क्र. यू.पी.75 एम.7785 के चालक चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए टबेरा वाहन में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी, उसकी पत्नी व बच्ची घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर देहात थाना पुलिस को फरियादी अरविन्द्र पुत्र चरन कुशवाह उम्र 32 साल निवासी समीर नगर भिण्ड ने बताया कि गत 10 अप्रैल को उसके जीजा अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी चरथर मोड़ के पास कार क्र. एम.पी.07 सी.एल.1883 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे मेरे जीजाजी घायल हो गए। वहीं मौ थाना पुलिस को सतेन्द्र पुत्र भूपसिंह जाट उम्र 37 साल निवासी ग्राम झांकरी ने बताया कि गत 29 मार्च को वह निमंत्रण खाकर अपने घर लौट रहा था, तभी चितौरा-झांकरी रोड पर क्रेशर के पास सामने से आ रही मोटर साइकिल के अज्ञात चालक प्रवीण पुत्र तेजसिंह जाटव निवासी हरनामपुरा मौ ने तेजी व लापरवाही से उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था। उक्त दोनों प्रकरण फरियादियों ने उपचार के बाद दर्ज कराए हैं।