ज्योतिवा फुले ने सर्वजातीय लोगों के लिए काम किया : कुशवाह

महात्मा ज्योतिवा फुले की जयंती पर दबोह में निकली मोटर साइकिल शोभायात्रा

भिण्ड, 12 अप्रैल। महात्मा ज्योतिवा फुले ने हमेशा सर्व जाति लोगों के लिए काम किया। वे एक महापुरुष थे, जिन्होंने सर्वजातीय लोगो का हमेशा हित किया और उनके उथान के लिए रुढ़ीवादी कुरीतियों को खत्म करने के लिए संघर्ष किया हम सबको मिलकर अपने महापुरुषों के लिए एकजुट होना है। यह बात महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर दबोह में आयोजित आमसभा में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. राजकुमार कुशवाहा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मातादीन कुशवाह एवं संचालन जितेन्द्र कुशवाह ने किया।
विशेष अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कहा कि महात्मा ज्योतिवा फुले के बताए हुए मार्ग पर चलें और उनके इतिहास को मत मिटने दें। उन्होंने कहा कि बाबा डॉ. भीमराव अम्बेडकर, माता साबित्री बाई फुले के इतिहास को कभी मिटने नही दूंगा, मेरा संघर्ष जारी रहेगा।

कार्यक्रम के पहले नगर में मोटर साइकिल शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के बीज गोदाम, चौक मुहल्ला, झण्डा चौराहा पर पहुंचा। जहां वार्ड सात के पूर्व पार्षद शेरे पठान ने स्वागत किया और अंत में मोनी आश्रम पहुंचकर एक आमसभा में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर मिहोना नप अध्यक्ष ठकुरी प्रसाद कुशवाह, देवेन्द्र कुशवाह, भाजपा लहार मण्डल अध्यक्ष जबर सिंह कुशवाह, बसपा जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह कुशबाह, वार्ड नौ दबोह के पार्षद लालता कुशवाह ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।