भिण्ड, 29 मार्च। जिला परिवहन अधिकारी भिण्ड स्वाति पाठक ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय भिण्ड की ओर से सर्व संबंधित आवेदकों को यह सूचित किया जाता है कि स्मार्ट चिप या परिवहन विभाग का पुराना आवेदन किसी भी व्यक्ति के पास लंबित है तो वो 31 मार्च तक जिला परिवहन कार्यालय भिण्ड में संपर्क कर अपना कार्य पूर्ण करा सकता है। 31 मार्च के उपरांत स्मार्ट चिप की कोई भी पुरानी रसीद मान्य नहीं की जाएगी एवं इसके उपरांत आवेदक का किसी भी नुक्सान के लिए जिला परिवहन कार्यालय भिण्ड जवाबदार नहीं होगा।