तीन बदमाशों ने युवक से मोटर साइकिल व नगदी लूटी, मामला दर्ज

भिण्ड, 30 अगस्त। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ज्ञानपुरा में तीन अज्ञात बदमाश युवक का रास्ता रोक कर उसकी नई मोटर साइकिल एवं नगदी लूट ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 392, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी हरेन्द्र पुत्र अरविंद सिह उम्र 34 साल निवासी जालौन उप्र ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी ग्राम ज्ञानपुरा में अज्ञात तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी नई हीरो होण्डा मोटर साइकिल कीमत 40 हजार रुपए एवं 4600 रुपए नगदी लूट ले गए।