राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेस ने आलमपुर में निकाली रैली

भिण्ड, 25 मार्च। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने आलमपुर कस्बे में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय बस स्टेण्ड कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुई रैली विजय मंच पर पहुंची। जहां पर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई। रैली में कांग्रेस पार्टी के लोग राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जिन्दावाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
रैली के विजय मंच पर पहुंचने के उपरांत नुक्कड़ सभा को कांग्रेस पार्टी के लहार ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कांग्रेस जिला महासचिव चौधरी रमाशंकर सिंह कौरव सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार तानाशाह है, मोदी सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करके लोकतंत्र की हत्या की है। जिसका कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस अवसर पर डॉ. राधेश्याम दीवौलिया, विजय बहादुर सिंह चौहान, अतर सिंह कौरव, सीताराम सविता, रज्जन खान छागला, श्रीराम दुबे, कलीम खान पठान, प्रीतेश विश्वास, मोनू गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया, अफजल अली, सुदामा प्रसाद कौरव सहित करीब आधा सैकड़ा युवा एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ लोग मौजूद थे।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा आलमपुर में निकाली गई रैली को देखते हुए विजय मंच पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। आलमपुर, दबोह सहित अन्य कई थाने के पुलिस जवान थाना प्रभारियों सहित सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्हाले हुए थे।