जिपं सदस्य ने ग्राम बरेठी में लिया फसल नुकसान का जायजा

भिण्ड, 23 मार्च। जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पलता डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने अमायन तहसील की ग्राम पंचायत खेरोली के ग्राम कछार (कछपुरा) खेरिया सिंध पंचायत के ग्राम बरेठी राज में खेतों में पहुंचकर ओलावृष्टि, तेज बरसात से फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही किसानों से चर्चा की।
डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने ग्राम वासियों के बीच जाकर कहा कि वे किसानों को उचित मुआवजा दिलाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य शिवेन्द्र सिंह सिकरवार, पटवारी, रोजगार सहायक किसान अभिलाख सिंह, देवसिंह बाथम भी मौजूद थे।