भिण्ड, 19 मार्च। कॉन्फरडेसन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व्यापारियों की शीर्षस्थ राष्ट्रीय संस्था है, जिसमें देशभर के आठ करोड़ लघु, मध्यम व्यापारी, उद्योगपति शामिल हैं। कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन और प्रदेश महासचिव रवि गुप्ता की अनुशंसा पर गोरमी निवासी व्यापारी राहुल अग्रवाल को कैट ग्वालियर का जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राहुल अग्रवाल सफल युवा व्यवसायी होने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में भागीदारी रखते हैं। इनका गोरमी, भिण्ड के अलावा ग्वालियर में भी व्यापार हैं। वे हाल ही में मप्र चेंबर ऑफ कोमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ग्वालियर में कार्य समिति सदस्य के चुनाव में सर्वाधिक मतों से विजयी हुए हैं। अग्रवाल को कैट ग्वालियर का कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर इष्ट मित्रों, कैट के सदस्यों एवं परिवारजनों ने बधाई दी है।