वेतन न मिलने से नगर परिषद मालनपुर के कर्मचारी परेशान

भिण्ड, 18 मार्च। नगर परिषद मालनपुर में मस्टर पर काम करने वाले कर्मचारी सफाई कर्मचारियों का होली का त्यौहार भी बीत गया, परंतु एक माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। जबकि दूसरा माह मार्च भी लगभग होने जा रहा है, किंत गरीब सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। जिससे कर्मचारियों में नगर परिषद के खिलाफ विरोधी स्वर उठने लगे हैं।
ज्ञात रहे कि मालनपुर नगर परिषद बने लगभग दो साल हो गए हैं, जिसमें परिषद प्रतिनिधियों के चुनाव हुए छह माह होने जा रहे हैं, और सीएमओ सहित पांच कर्मचारी मात्र नियमित सरकार की ओर से और शेष 80 कर्मचारी सफाई कर्मचारी मिलाकर मस्टर पर काम करने वाले हैं। मप्र शासन द्वारा अभी किसी की भी भर्ती नहीं की गई है, जो भी कर्मचारी नगर परिषद में काम करने वाले हैं, वे कोई नियमित नहीं है। नौकरी करने वाले इन नगर परिषद में कोई नेता के फोन पर तो कोई विधायक के लेटर पैड पर या फिर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर लगाए गए हैं। चाहे सफाई कर्मचारी हो या फील्ड में काम करने वाले, पूर्व सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया द्वारा भर्ती की गई थी। आज नगर परिषद मालनपुर में वेतन न मिलने से इन कर्मचारियों का होली का त्यौहार भी नहीं मना। जबकि सफाई कर्मचारी 40-45 है, महिला पुरुष मिलाकर और 35 युवा कार्यालय कर्मचारी हैं। जिसमें अकुशल कर्मचारियों को नौ हजार यानी 325 रुपए और कुशल कर्मचारियों को 11 हजार 500 रुपए वेतन मिलता है। कार्यालय कर्मचारी अभय प्रताप सिंह, संजू जाटव, अरविंद कुमार, यदुनाथ सिंह आदि ने अपनी समस्याओं को बयां करते हुए बताया कि हर माह की 15 तारीख को वेतन मिलता था, जो अभी तक नहीं मिला, हम लोगों का खर्चा कैसे चले, नवगठित परिषद द्वारा अभी कोई नियमित भर्ती नहीं की गई है।