रविन्द्र सिंह भदौरिया नगर परिषद मेहगांव के अधिवक्ता नियुक्त

भिण्ड, 17 जनवरी। नगर परिषद मेहगांव सीएमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा एवं अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर द्वारा रविन्द्र सिंह भदौरिया को नगर परिषद का अभिभाषक नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।
अभिभाषक रविन्द्र भदौरिया ने अपनी नियुक्ति पर सीएमओ एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सुभाष राठौर एडवोकेट एवं समस्त पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। परिषद के किसी भी कानूनी सलाह एवं सुझाव में भरपूर सहयोग करूंगा। रविन्द्र भदौरिया की नियुक्ति पर अभिभाषक संघ मेहगांव के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेंथिया, रामहरी शर्मा, रामअवतार चौधरी, सुरेश राजौरिया, ज्ञानसिंह नरवरिया, अजमेर सिंह नरवरिया, जेपी श्रीवास्तव, पंकज सैंथिया, अखिलेश श्रीवास्तव, श्रीलाल दिनकर, देवेन्द्र चौधरी, दिलीप चौधरी, सचिन त्यागी, अविनाश ठाकुर, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, वकील सिंह भदौरिया, सर्वेश शर्मा, सरदार सिंह गुर्जर, जयसिंह गुर्जर आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।