भिण्ड, 24 दिसम्बर। अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा एवं शहडोल, होशंगावाद हेतु कक्षा पांचवी में अध्ययनरत मप्र के मूल निवासियों हेतु आवेदन नि:शुल्क आनॅलाईन करना है इस हेतु 29 जनवरी को परीक्षा संभावित है।
जिला संयोजक अजा एवं जजा कार्य विभाग भिण्ड ने कहा कि प्रवेशित होने पर विद्यार्थियों के शिक्षण आवास एवं भोजन व्यवस्था नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। परीक्षा में अजा एवं अन्य वर्गों के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के छात्र भाग ले सकेंगें। आवेदन 25 दिसंबर तक पोर्टल पर किए जा सकते हैं।
आईटीआई परिसर में एनसीसी शिविर 30 तक
भिण्ड। 30 मारखां वटालियन एनसीसी भिण्ड कमाडिंग ऑफीसर ने बताया कि आईटीआई भिण्ड में 30 मारखां बटालियन एनसीसी भिण्ड की अगुवाई में आठ दिवसीय शिविर आयोजन 30 दिसंबर तक किया जा रहा है। जिसमें भिण्ड, मुरैना, के लगभग 300 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं।