थाना कोतवाली पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च, संदिग्धों की ली तलाशी

दुकानों के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों के चालकों को दी हिदायत

भिण्ड, 23 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे व सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के आदेशानुसार गुरुवार की शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा अपने बल के साथ शहर भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों के चालकों को सही तरीके से वाहनों को पार्क करने, बीच रोड पर न खड़ा करने कि हिदायत दी, जिन टू व्हीलर वाहनों पर तीन से अधिक लोग बैठकर घूमते मिले उनको समझाइश दी।

गौरी सरोवर, धनवंतरी कॉम्प्लेक्स, हॉकर जॉन, हाऊसिंग कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते/ बैठे मिले लड़कों की भी क्लास ली। टी स्टाल व अन्य खानपान के स्टाल जहां बेतरतीव वाहन व लड़के खड़े मिले उन सभी स्टाल संचालकों को वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाने कि हिदायत दी। संदिग्ध गाड़ी व संदिग्ध लोगों को चेक किया। सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी ने भी गोल मार्केट, सदर बाजार, परेड चौराहा, शास्त्री चौराहा में फ्लैग मार्च का किया। उनके साथ थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक अतुल भदौरिया, आशीष यादव, रवि तोमर, राजेश गौर के अलावा कोतवाली का अन्य स्टाफ फ्लैग मार्च व कार्रवाई में सम्मलित रहा।