विद्यावती पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट मीट आज

भिण्ड, 23 दिसम्बर। शहर के विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल भिण्ड में स्पोर्ट मीट का आयोजन 24 दिसंबर को किया जा रहा है। संस्था प्रमुख अमित दुवे ने बताया कि छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि जागृत करने एवं खेल विधाओं के प्रदर्शन हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के हिसाब से छात्र-छात्राएं खेल विधाओं का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें सैकरेस, स्पून लेमन रेस, हुला हूपरेस के साथ विद्यालयीन बच्चो द्वारा आर्केस्ट्रा एवं बैण्ड का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम को रुचिकर बनाने के उद्देश्य से अभिभावकों के गेम भी शामिल रहेंगे। संस्था प्रबंधन द्वारा विद्यालयीन बच्चों के अभिभावकों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों को कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया गया है।

सीता नगर में पांच दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन कल से

भिण्ड। शहर के सीता नगर ए ब्लॉक भिण्ड में आगामी 25 से 29 दिसंबर तक पांच दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें भागवताचार्य सुश्री देवी संध्या जी अपने मुखारविंद से श्रीराम कथा का श्रवण कराएंगी। इस आयोजन के लिए सतेन्द्र सिंह राजावत द्वारा स्वीकृति ली गई है। कथा प्रतिदिनि दोपहर दो बजे से शुरू होगी।