राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आज

भिण्ड, 23 दिसम्बर। शासन निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन 24 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड दोपहर एक बजे किया जाएगा। जिसमें उपभोक्ताओं को जागरूक करने संबंधी प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम होंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड, महाप्रबंधक मप्र विद्युत वितरण कंपनी, महाप्रबंधक भारत संचार निगम भिण्ड, लीड बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक भिण्ड, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण, भारतीय जीवन बीमा निगम भिण्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, नापतौल निरीक्षक भिण्ड एवं उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन भिण्ड को पत्र जारी कर कहा कि उपभोक्ताओं को जागरुक करने के संबंध में आपने विभाग से संबंधित जानकारी देने हेतु समय पर उपस्थित हो तथा अपने विभाग से संबंधित बैनर पोस्टर पेम्पलेट आदि कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व लगाए जाना सुनिश्चित करें।

इंटर्नशिप योजना के तहत 90 युवाओं का होगा चयन

भिण्ड। मप्र सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का नाम है, मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना। यह सरकारी योजना मप्र के युवाओं के लिए है। इस योजना के तहत भिण्ड जिले के लिए 90 इंटर्न का चयन किया जाएगा जो भिण्ड जिले के निवासी हैं। जिनको कि इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम 60 प्रतिशत से स्नातक उत्तीर्ण आवेदक पोर्टल के माध्यम 30 दिसंबर तक ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मप्र सरकार द्वारा आठ हजार रुपए का स्टायपेंड हर माह दिया जाएगा।