गोरमी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 22 दिसम्बर। गोरमी थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम अरेले के पुरा के हार में हारजीत का दांव लगा रहे 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 23 हजार 480 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा जुआ खेलने वालों के विरुद्ध धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके संबंध में कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अरेले का पुरा के हार में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर से एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर द्वारा टीम गठित कर थाना प्रभारी गोरमी को मार्गदर्शित किया गया और टीम को कार्रवाई हेतु निर्देशित कर मौके पर रवाना किया गया। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय गठित टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान अलेरेपुरा के हार में पहुंचे तो उक्त जगह की घेराबंदी कर जुआ खेलने वालों को पकड़ा और जुए के फड़ से कुल एक लाख 23 हजार 480 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की गई। मौके से पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम संदीप पुत्र सूरतराम शर्मा, अनुराग पुत्र योगेन्द्र तोमर, भवानीशंकर पुत्र विसंभर शर्मा, राकेश पुत्र रामजीलाल जाटव, दिनेश पुत्र सुदामा कुशवाह, योगेश पुत्र भगवान शर्मा, मनोज पुत्र युधिस्टर तोमर, हरीशरण पुत्र लज्जाराम शर्मा, जीतेन्द्र पुत्र दशरथ तोमर निवासीगण अम्बाह, सुरेन्द्र पुत्र घनश्याम सिकरवार निवासी मुरैना, रवि पुत्र रामवरण यादव, सतेन्द्र पुत्र हरीसिंह यादव, रामसिंह पुत्र साहब सिंह निवासीगण गोरमी, संदीप पुत्र रामप्रकाश कुशवाह निवासी लावन, राजेन्द्र पुत्र भवर सिंह निवासी ग्राम कचनाव बताए हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोरमी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, कार्यकारी सउनि दीपक सिंह तोमर, सउनि देवेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, आरक्षक सुनील सिंह लोधी, धर्मेन्द्र सिंह, सौरभ शर्मा, पंकज शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, राजेश, आरक्षक चालक अमृत सिंह तोमर, सैनिक बनवारी की सराहनीय भूमिका रही।