हितग्राहियों तक पहुंचकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड

भिण्ड, 21 दिसम्बर। सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्रियान्वित है। इस प्रक्रिया के तहत पात्र हितग्राहियों तक पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। घर-घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया से आमजन भी प्रसन्न और प्रभावित नजर आ रहे हैं।
जिले के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु खेतों में कार्य कर रहे किसानों के पास जाकर, हितग्राहियों के घर पहुंचकर एवं प्रत्येक वार्ड में विशेष अभियान अंतर्गत आयुष्मान कैम्प लगाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिससे आमजन भी प्रसन्न नजर आ रहे हैं और इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ की प्रशंसा कर रहे हैं कि अब कोई भी गरीब परिवार बीमारी के मुश्किल दौर में अपने आप को इलाज के लिए असहाय या असमर्थ महसूस नहीं करेगा, क्योंकि आयुष्मान भारत निरामयम योजना से नि:शुल्क और बेहतर इलाज मिल रहा है।