भिण्ड, 21 दिसम्बर। शासकीय एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में प्राचार्य मालवीय विमल के मार्गदर्शन में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत 22 दिसंबर को महाविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न बीमा, बैंकिंग और निजी क्षेत्रों से आई कंपनिया छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। इस संबंध में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के टीपीओ प्रो. दीपक कुमार ने छात्रों को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु आह्वान किया है।
आवास योजना की समीक्षा बैठक आज
भिण्ड। परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पराग जैन ने बताया कि 22 दिसंबर को शाम 6.30 बजे कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में स्वच्छता सर्वेक्षण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की जाएगी। जिसमें जिले के समस्त सीएमओ नगरीय निकाय सबइंजीनियर, स्वच्छता प्रभारी, स्वच्छता कंसल्टेंट के साथ अद्यतन जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।