भिण्ड, 14 दिसम्बर। नगर परिषद फूफ के वर्तमान सीएमओ विजय बहादुर सिंह के गत सात दिसंबर को अवकाश पर चले जाने से नगर परिषद कार्यालय के प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। इस दृष्टि से संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ग्वालियर/ चंबल संभाग ने नगरी परिषद फूफ सीएमओ को अतिरिक्त प्रभार नगर पालिका भिण्ड के सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी को सौंपा है। बता दें कि वर्तमान फूफ सीएमओ ने 24 दिन की लंबी छुट्टी के लिए आवेदन दिया है।
डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में विशाल नेत्र शिविर कल
भिण्ड। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में चलाए जा रहे सतत सेवा कार्यों की श्रृंखला में 16 दिसंबर शुक्रबार को विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इंजी. विजय प्रकाश शर्मा, अवधेश सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन के सौजन्य से 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कान्हा उत्सव वाटिका इंदुर्खी तिराह गोरई, रौन में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन हेतु परीक्षण के बाद ग्वालियर भेजा जाएगा। मरीजों से अपील की गई है कि अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य लाएं।