कलेक्टर की अध्यक्षता में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक आयोजित
भिण्ड, 13 दिसम्बर। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास के अधीक्षकों की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने छात्रावास अधीक्षकों को निर्देशित कर कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु शासन के द्वारा छात्रावास संचालित किए गए हैं। सभी अधीक्षक छात्रावास में रह रहे बच्चों साथ समय व्यतीत कर उनसे चर्चा करें जो भी छोटी-छोटी परेशानियां हैं उनका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि समस्त अधीक्षक अपने छात्रावास अंतर्गत लाइट, पानी, पानी की टंकी, वायर की प्रोपर फिटिंग, किचन की साफ-सफाई एवं मरम्मत, रंगाई-पुताई इन सभी चीजों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी अधीक्षक छात्रावास को अच्छा करके दिखाएंगे उनको सम्मानित किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और अनियमितता पाए जाने एवं किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधीक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।