महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर महिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

भिण्ड, 13 दिसम्बर। मप्र में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार उत्पीडऩ को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष रेखा भदौरिया के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि मप्र में आए दिन बच्चियों और महिलाओं पर दुष्कर्म और अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं, महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश प्रथम स्थान पर है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चियों के उत्थान के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती, हमारे भिण्ड जिले में भी पिछले दिन बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले हुए हैं, आए दिन स्कूल, कॉलेज और कोचिंग पर बच्चियों के साथ जो हरकतें हो रही हैं प्रशासन द्वारा कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं कराई जा रही है। महिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड राज्यपाल जी से अनुरोध करती है कि प्रदेश में महिलाओं में बच्चियों की अस्मिता व सम्मान को सुरक्षित बनाए रखने हेतु प्रदेश सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, जिससे महिलाएं निर्भीक होकर अपने कार्य व शिक्षण कार्य संपादित करें।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा, नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह कुशवाह कल्लू, विनोद पंडित, वीरेन्द्र यादव, मालनपुर ब्लॉक अध्यक्ष लता धवल, गोहद ब्लॉक अध्यक्ष रागिनी चौहान, रचना, प्रदेश सचिव बुसरा काजी, शहर अध्यक्ष सपना जैन, ग्रामीण अध्यक्ष सुनीता दौहरे, सचिव सीमा जाटव, नीलम कुशवाह, बबली भदौरिया, पूनम कुशवाह, सरोज अंसारिया, छाया कुशवाह, नीतूसिंह, खैरून दरक्षा खान, सलेहा खान, अलीमुद्दीन काजी, सुखप्रीत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।