मिहोना, 13 नवम्बर। मिहोना नगर के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान वण्डर पब्लिक सेंट्रल स्कूल में 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री व बच्चों के प्रिय पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामशरण जी महाराज (कांक्सी सरकार), एसडीएम लहार आरके प्रजापति, नवोदय विद्यालय बिरखड़ी के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी एवं पूर्व बीएमओ लहार डॉ. शैलेन्द्र पाण्डे उपस्थित होंगे। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अनेक प्रकार की बच्चों द्वारा दुकानें सजाई जाएंगी। इस मेले की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष दौहलिया ने सभी अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों से मेले में आने का आग्रह किया है। विद्यालय को बाल दिवस पर भव्यता से सजाया गया है। स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा सुंदर स्टाल लगाए जाएंगे तथा झूले भी लगाए जाएंगे।







