भिण्ड, 13 नवम्बर। जिले के दबोह, देहात एवं पावई थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत दबोह-लहार रोड पर बीज गोदाम मोड़ पर हुई दुर्घटना के फरियादी हरीशचन्द्र पुत्र श्यामसुंदर पाण्डे उम्र 60 साल निवासी वार्ड क्र.पांच दबोह ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा राजबहादुर तिवारी रविवार की दोपहर में पैदल कहीं जा रहे थे। तभी मोटर साइकिल क्र. यू.पी.93 बी.एल.8123 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत हुडंई एंजेसी के सामने बाईपास रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी दिलीप सिंह पुत्र शंकर सिंह तोमर उम्र 65 साल निवासी ग्राम तुकेड़ा मालनपुर ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह उसका पुत्र अरुण प्रताप तोमर अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.ए.6901 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
पावई थाना क्षेत्रांतर्गत शा. विद्यालय के सामने ग्राम पाली में हुई दुर्घटना के फरियादी विनोद पुत्र वीरेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी पाली ने पुलिस को बताया कि गत आठ नवंबर को स्वराज ट्रेक्टर के चालक सुनील गुर्जर निवासी सुकाण्ड गोरमी ने तेजी व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए उसके हाथ ठेले में टक्कर मार दी। जिससे कढ़ाई में डला गर्म तेल फरियादी के ऊपर गिर गया और वह बुरी तरह से जल गया।







