कहीं निकली शोभायात्रा, कहीं हुए भण्डारे के आयोजन
भिण्ड, 04 नवम्बर। देवउठावनी एकादशी के अवसर पर शुक्रवार के श्री खाटूश्याम जी का जन्मदिन जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। यहां जिला मुख्यालय पर स्थित धनवंतरी कॉम्प्लेक्स में युवाओं ने श्री खाटूश्यामजी की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण की गई। वहीं मेहगांव में भी भजन संध्या एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। उधर आलमपुर में भी श्री खाटूश्याम जी के जन्मदिन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
उधर औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के पास गोरेलाल के पुरा भारत मार्केट पर टीकाराम, राकेश सेक्रेटरी, कल्याण सरपंच, थाना प्रभारी रिठौरा संजय सिंह किरार आदि के सहयोग से देवनगर ग्रुप के द्वारा खाटूश्याम जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को सुबह 10 से 12 तक रोड पर वाहनों को रोककर जलेबी और दूध का नाश्ता कराया गया। 12 से रोड पर निकलने वाले भूखे राहगीरों को भोजन कराया। जिसमें मामा होटल के संचालक गजेन्द्र सिंह पाल, हरि अग्रवाल, भूप सिंह, दिनेश पाल, कमल सिंह किरार, अरविन्द सिंह, गजेन्द्र सिंह किरार, अंकुश जैन, सुनील राठौर, शीतला देवी के संचालक मिथुन पाल, मुरारी सिंह किरार, विजेन्द्र पाल, उपेन्द्र राणा, बंटू ढाबा संचालक दिनेश परिहार आदि लोगों की प्रमुख भूमिका रही तथा मालनपुर सब्जी मण्डी में भी पूड़ी सब्जी बितरित कराई गई।