राजकुमार के स्वागत के काफिले में फंसी रही दो एम्बुलेंस

भिण्ड, 01 जनवरी। भिण्ड तिराहे पर मप्र बीज एवं फार्म विकास निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाह के चल रहे स्वागत कार्यक्रम में रास्ते में दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को लेकर आ रही एम्बुलेंस काफिले में फंस गई। वहीं स्वागत के लिए खड़े युवा मोर्चा के नेता अस्वनी त्यागी, प्रदीप परमार की निगाह एम्बुलेंस पर पड़ी तो वह स्वागत छोड़ पूरी टीम के साथ दोनों एम्बुलेंस को निकलवाने में लग गए। जहां एक ओर नेताओं में स्वागत और माला पहनाने और फूफोटो खिंचाने की होड़ लगी थी वहीं युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं की एम्बुलेंस निकलवाकर किसी की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया गया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दोनों एम्बुलेंस को पूरे ट्रैफिक से निकलवाकर रास्ता दिया जिसकी वहां देख रहे लोगों ने भी सराहना की।