भिण्ड, 09 नवम्बर। शा. महाविद्यालय आलमपुर की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने महाविद्यालय की बाउण्ड्रीवाल के लिए 521.92 लाख रुपए स्वीकृत किए है। बाउण्ड्री वाल निर्माण के पश्चात जहां महाविद्यालय की सुंदरता बढ़ जाएगी तो वहीं महाविद्यालय प्रांगण में विचरण करने वाले आवारा पशुओं से निजात मिल जाएगी और प्रांगण में लगे पेड़ पौधे सुरक्षित रहेंगे। बाउण्ड्री वाल के लिए गड्ढे खोदने का काम शुरू हो चुका है। लम्बे चौड़े क्षेत्र में बाउण्ड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा।
पिछले दिनों पटवारी सहित अन्य अधिकारी बाउण्ड्री वाल निर्माण के लिए भूमि का सीमांकन कर चुके हैं। सीमांकन के तहत ही महाविद्यालय की बाउण्ड्री वाल का निर्माण कराने की बात कहीं जा रही है। बताया गया है कि महाविद्यालय की भूमि पर जो लोग कब्जा कर खेती कर रहे है। उन्हें अपने अपने खेतों में से सरकारी भूमि छोड़ने के लिए कहा गया है। शा. महाविद्यालय के लिए पूर्व में बने भवन पर भी कुछ लोग कब्जा कर भवन के अंदर भूसा सहित अन्य सामान भरे हुए थे। उनसे भी भवन खाली कराने के लिए कहा गया था। वह लोग पूर्व में बने महाविद्यालय भवन को खाली करने लगे हैं।







