गोरमी पुलिस ने पकड़ी 10 लाख कीमती अवैध शराब, मामला दर्ज

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा भागने में रहा सफल

भिण्ड, 25 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड कमलेश कुमार एवं एसडीओपी मेहगांव अरविंद शाह के निर्देशन में गोरमी थाना पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम मानहड़ में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आठ पेटी मेकडबल अंग्रेजी शराब, आठ पेटी हंटर बीयर, 12 पेटी फू्रटी शराब, 47 पेटी देशी मसाला मदिरा प्लेन कीमती करीब 10 लाख रुपए एवं बारदाना ढक्कन, रैपर, 50 लीटर ओपी शराब, पैकिंग करने की मशीन, थर्मा मीटर, खाली क्वाटर आदि जब्त कर आरोपी पुरुषोत्तम पुत्र हरदेव सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी पिंटू भदौरिया मौके से फरार हो गया।
गोरमी थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा चार्ज लेते ही गोरमी थाना क्षेत्र के शराब माफिया, दूध माफिया एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलग्न तत्वों पर नकेल कसने में काफी हद तक कामयाबी हासिल करते हुऐ क्षेत्र के आमजन को राहत की सांस प्रदान करने की कोशिश करते रहते हैं। शराब और आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी गोरमी सुरेश शर्मा, उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार, वैभव तोमर, सउनि सुरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षककौशलेन्द्र सिंह, रामौतार सिंह, आरक्षक पंकज शुक्ला, अमृत सिंह, कल्लू, होमसिंह, शिवकुमार, विकास शर्मा, सेनिक चरन सिंह, बनवारी, विश्वनाथ की सराहनीय भूमिका रही।