एनसीसी कैडेट्स ने शहर में निकाली साइकिल रैली

स्वच्छता एवं वृक्षारोपण हेतु लोगों को जागरूक किया

भिण्ड, 25 नवम्बर। एनसीसी कैडेट्स ने 30 एमपी बीएन एनसीसी 73वी वर्षगांठ के उपलक्ष में साइकिल रैली, पदयात्रा, स्टेचू क्लीनिंग, पौधारोपण एवं वृद्धाश्रम में जाकर स्वल्पाहार वितरित किया। साइकिल रैली में एनसीसी कैडेट्स ने प्लकार्ड लेकर के भिण्ड शहर के सुभाष तिराहा से कर्नल राजीव शर्मा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शास्त्री चौराहा से होती हुई क्र.एक स्कूल में समापन कर एनसीसी सोंग एवं एनसीसी कैडेट्स को स्वल्पाहार दिया गया। वहीं एनसीसी कैडेट्स होने पदयात्रा लोगों को स्वच्छता एवं पौधारोपण के लिए जागरूक किया।
30 एमपी एनसीसी बटालियन की 73वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजीव शर्मा के निर्देशानुसार एवं सूबेदार मेजर बृजेश शर्मा की देख-रेख में कई गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें 30 एमपी बीएन एनसीसी भिण्ड के कमान अधिकारी कर्नल राजीव शर्मा, सूबेदार मेजर बृजेश सिंह, सूबेदार पी. मण्डल, बीएचएम राजकुमार सिंह, हवलदार वीरबहादुर सिंह, हवलदार सिंह, हवलदार जितेन्द्र सिंह, नायक प्रदीप सिंह एवं एमजेएस कॉलेज एवं जैन कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
कर्नल राजीव शर्मा के निर्देशन से एनसीसी कैडेट्स ने वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों से उनका हालचाल पूछा एवं उन्हें स्वल्पाहार दिया एवं एनसीसी कैडेट्स ने क्र.एक स्कूल में जाकर स्टेचू क्लीनिंग एवं पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया। वहीं करनल राजीव शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स का मार्गदर्शन करते हुए बताया की युवाओं को अपने जीवन में हर कर्म के प्रति तत्पर रहना चाहिए। सूबेदार मेजर बृजेश सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।