बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, किसानों को उचित मुआवजा दे सरकार : बघेल

भिण्ड, 28 अक्टूबर। विगत दो दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बरसात के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने कहा कि 24 घण्टे से भी अधिक समय से बेमौसम बारिश हो रही है, जिससे किसानों की धान बुवाई हो चुकी सरसों एवं अन्य फसल को भारी नुकसान हुआ है।
बघेल ने कहा कि किसान पहले से ही खाद, बीज एवं महंगाई जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसी स्थिति में फसलों का बर्बाद होना किसान भाइयों के लिए भारी संकट की घड़ी है। उन्होंने मप्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि भिण्ड जिले के किसानों की बर्बाद हुई फसल का सही आंकलन कर अविलंब उचित मुआवजा दिया जाए। संकट की घड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी किसान भाइयों के साथ खड़ी है।