बालक वर्ग में जबलपुर को कड़े मुकाबले में हराकर ग्वालियर फाइनल में

– बालिक वर्ग में रीवा जबलपुर के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

भिण्ड, 10 अक्टूबर। 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक के मैदान में आयोजित की जा रही है। जिसमें शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता के 15 मैच खेले गए। तीसरी दिवस के मैच में अतिथि के तौर पर एमपी 30 बटालियन एनसीसी कर्नल कुलबदन सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुए।
शिक्षक भंवर सिंह नरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्षीय बालक वर्ग में 7 और बालिका वर्ग में आठ मैच खेले गए। 19 वर्षीय बालक वर्ग में उज्जैन और जनजातीय कार्य विभाग के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें जनजातीय कार्य विभाग ने उज्जैन को 26 अंक से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्वालियर और जबलपुर के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर ने जबलपुर को आठ अंकों से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया।
इससे पूर्व सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए उज्जैन जबलपुर के बीच खेले गए मैच में जबलपुर विजयी रहा। नर्मदापुरम जनजातीय कार्य विभाग में जनजातीय विजयी रहा। रीवा भोपाल के बीच खेले गए मैच में भोपाल ने विजय प्राप्त की। इंदौर ग्वालियर के बीच खेले गए मैच में ग्वालियर विजयी रहा। सागर उज्जैन के बीच खेले गए मैच में उज्जैन विजयी रहा।
बालिका वर्ग में खेले गए मैच में इंदौर और रीवा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जिसमें रीवा ने 5 अंक से फाइनल में जगह बनाई। जबलपुर नर्मदा पुरम के बीच खेले गए मैच में जबलपुर सात अंकों से विजय प्राप्त कर फाइनल में पहुंचा। तीसरे स्थान के लिए नर्मदा पुरम इंदौर के बीच खेले गए मैच में इंदौर कड़े मुकाबले में दो अंक से विजयी रहा। इससे पूर्व खेले गए मैच में रीवा भोपाल के बीच हुए मैच में रीवा 12 अंक से विजयी रहा। सागर जबलपुर के बीच खेले गए मैच में जबलपुर तीन अंक से विजयी रहा। नर्मदा पुरम उज्जैन के बीच खेले गए मैच में नर्मदा परम दो अंक से विजयी रहा। इंदौर ग्वालियर के बीच खेले गए मैच में इंदौर 11 अंक से विजयी रहा। जनजातीय कार्य विभाग और रीवा के बीच खेले गए मैच में रीवा 15 अंक से विजयी रहा।
लोक शिक्षण भोपाल की ओर से तेजाराम जाट, योगेश बिश्नोई, राजेश गौड़, मोहन गिरजे शील ध्वज की देख-रेख में संपन्न हुए। जिसमें निर्णायक की भूमिका में अवध नारायण खेमरिया, मनोज सिंह भदौरिया, शिवमोहन सिंह चौहान, रवि गौड़, अनिल श्रीवास, संजीव सिंह भदौरिया, प्रियंका भदौरिया, रंजीत गुर्जर, प्रशांत शर्मा की सराहनीय सहयोग देखने को मिला। शनिवार के दिन बालक वर्ग में जनजातीय कार्य विभाग और ग्वालियर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। जबकि बालिका वर्ग में रीवा और जबलपुर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।