चंदूपुरा में रामलीला आयोजन आज से, ख्याति प्राप्त कलाकर लेंगे हिस्सा

भिण्ड, 21 नवम्बर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम चंदूपुरा में बहुप्रतीक्षित भव्य राम लीला का आयोजन किया जा रहा है। इसके संदर्भ में श्री पवनपुत्र रामलीला कला मण्डल चंदूपुरा के विशेष सदस्य प्रो. सत्यवीर थापक ने बताया कि भगवान श्रीराम में हमारी भूमि चंदूपुरा के हर रहवासी के हृदय में अपार प्रेम एवं अगाध श्रृद्धा है, उसी श्रृद्धाभाव को शिरोधार्य करते हुए श्री पवनपुत्र रामलीला कला मण्डल के माध्यम से गांव में रामलीला का आयोजन शुरू हुआ। जो हर वर्ष की भांति इस बार भी 22 नवंबर दिन सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। जिसमें क्रमश: 22 नवंबर को श्री गणेश पूजन, रावण जन्म, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, 23 को धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, 24 को कैकई- मंथरा संवाद, दशरथ कैकई संवाद, राम वनगमन, 25 को केवट संवाद, दशरथ मरण, भरत मिलाप, 26 को सूपर्णखा नासिका भंग, सीताहरण, 27 को सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता की खोज, 28 को लंका दहन, विभीषण शरणागति, अंगद-रावण संवाद, 29 को लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, 30 को मेघनाथ वध, सुलोचना सती, एक दिसंबर को अहिरावण वध, नारायांतक वध तथा दो दिसंबर को रावण वध, राज्याभिषेक के साथ समापन होगा। रामलीला समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रामलीला में शामिल होकर कलाकारों को उनकी कला के लिए सम्मान दें एवं दिव्य रामलीला के दर्शन कर धर्म लाभ लें।

सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में मातृ सम्मेलन आज

भिण्ड। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर आलमपुर द्वारा 22 नवंबर सोमवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र प्रमुख बालिका शिक्षा श्रीमती सुनीता पाण्डेय मौजूद रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक अध्यापिका श्रीमती बृजलता शर्मा करेंगी। उक्त कार्यक्रम सरस्वती शिशु मन्दिर उमावि परिसर आलमपुर में दोपहर एक बजे से आयोजित किया जाएगा।