ग्वालियर जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध
ग्वालियर, 25 अगस्त। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को किसानों को सुव्यवस्थित ढंग से प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों, विपणन संघ के केन्द्रों एवं निजी खाद की दुकानों से उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसानों को खाद प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं आना चाहिए। इसके लिए कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी निरंतर भ्रमण कर किसानों को खाद की दुकानों से उर्वरक उपलब्ध कराने में मदद करें।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास आरबीएस जाटव ने बताया कि जिले में निजी एवं सहकारी संस्थाओं में कुल मिलाकर 17 हजार 937 मैट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है। जिसमें डीएपी 5007 मैट्रिक टन, एसओपी 2607 मैट्रिक टन, एमओपी 154 मैट्रिक टन, एनपीके 5210 मैट्रिक टन व एसएसपी 4959 मैट्रिक टन शामिल हैं।







