तहसील टावर से 100 मीटर केवल चोरी

भिण्ड, 19 अगस्त। जिले के गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत स्वान ऑफिस तहसील कार्यालय गोरमी के टावर से अज्ञात चोर 100 मीटर केवल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कलियान पुत्र हाकिम सिंह लोधी उम्र 36 साल निवासी कृपे का पुरा ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार को स्वान ऑफिस तहसील कार्यालय गोरमी में लगे टावर से अज्ञात चोर काले रंग की 100 मीटर केवल कीमत चार हहजार रुपए चोरी कर ले गया।