कट्टा-कारतूस सहित तीन युवक गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 17 जुलाई। जिला के शहर कोतवाली पुलिस ने कट्टा-कारतूस सहित दो तथा मेहगांव थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस को शुक्रवार की देर शाम को सूचना मिली कि चंबल कॉलोनी भिण्ड में टीनशेड के पास एक युवक वारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस विधिवत बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गौरव पुत्र दीपक भाटी निवासी भीमनगर भिण्ड बताया है। इसी प्रकार शहर कोतवाली पुलिस ने मेला ग्राउण्ड के पास से पुलिस बल ने एक व्यक्ति के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है, जिस पर पूर्व में करीब एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। उधर मेहगांव थाना पुलिस ने गल्लामण्डी परिसर मेहगांव से आरोपी पंकज उर्फ नप्पी पुत्र वीरेन्द्र कटारे उम्र 34 साल निवासी ग्राम चम्हैडी थाना मौ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।