श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे

मिहोना, 11 नवम्बर। मिहोना नगर के गोपाल धाम गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास पं. सुरेश शास्त्री मटियाली वालों ने श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीलाओं, गोवर्धन की कथा, गोपिकाओं एवं कृष्ण भगवान के प्रसंग का वर्णन बड़े ही सुंदर ढंग से किया। इस दौरान उन्होंने माखन चोरी, काली देह में नाग नाथन की कथा बड़े ही अनोखे अंदाज से कही। उनकी कथा सुनकर समस्त श्रोता भाव विभोर हो उठे।
श्री शास्त्री महाराज ने पूतना वध एवं कंस वध बकासुर वध की कथा का वर्णन भी विस्तार से किया। इसके बाद रुक्मणी विवाह का वर्णन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण भगवान की बारात गोपाल धाम में आई और बड़े ही सुंदर ढंग से विवाह समारोह प्रभु जी का आयोजित किया गया। राधा रानी सत्संग मंडल के सदस्य नरेन्द्र सिंह चौहान, कुलदीप शर्मा एवं रमेश गुप्ता आदि के द्वारा महाराज जी का सम्मान किया गया। कथा का पारिक्षत रामदास गुप्ता काथा वालों को बनाया गया है। शाम के समय संत भण्डारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है एवं रात्रि में कीर्तन एवं भजन कलाकारों द्वारा सुंदर कीर्तन का गायन किया जाता है। विशाल भण्डारा शनिवार को आयोजित किया जाएगा।