-कोल्डड्रिंक की आड में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार
भिण्ड, 24 जून। ऊमरी थाना पुलिस ने क्षेत्र के बझाई गांव में संचालित एक कोल्डड्रिंक दुकानदार के कब्जे से सोमवार शाम को देर शाम करीब 60 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की। साथ ही दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कोल्डड्रिंक की आड में देसी-विदेशी शराब की बिक्री कर रहा था।
उमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खेत किनारे स्थित एक गुमटी में कोल्डड्रिंक की आड में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शाम के समय छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से आरोपी धर्मेश राजावत को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में दुकान से व्हिस्की, किंगफिशर वीयर सहित कई विदेशी ब्रांड की शराब और देसी शराब के क्वार्टर जब्त किए गए। आरोपी इस शराब की आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बडी मात्रा में अवैध शराब पकडे जाने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।