गौरक्षकों के प्रयास से कुएं में गिरे सांड के बचे प्राण

भिण्ड, 16 जून। दबोह थाना अंतर्गत ग्राम जाखौली में स्थित अंधे कुएं में एक सांड अपना संतुलन खोकर गिर गया था। सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी लगी तो एकजुट होकर सांड को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। गांव के चौकीदार ने गौरक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान को सूचना दी।
लहार से चल कर संतोष चौहान मौके पर पहुंचे और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हल्का पटवारी जेसीबी मशीन लेकर कुएं के पास पहुंचे और खुदाई करवाई। कुछ देर में एसडीईआरएफ की टीम भी पहुंच गई। लगभग दो घण्टे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से नंदी सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पशु चिकित्सक कुलदीप द्वारा सांड का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो सांड पूरी तरह स्वस्थ पाया गया।