दुर्घटनाओं में महिला सहित पांच लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 11 नवम्बर। जिले के मिहोना, देहात एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत जगनपुरा-कुंअरपुरा तिराहे पर हुई दुर्घटना के फरियादिया लालता प्रसाद पुत्र हरीराम दोहरे उम्र 22 साल निवासी ग्राम जगनपुरा ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम को वह अपने साथ के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर गांव लौट रहा था तभी सामने से आ रहे ऑटो क्र. एम.पी.30 आर.1796 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसका दोस्त घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दीनपुरा निवासी फरियादी अशोक पुत्र सरनाम सिंह यादव उम्र 43 साल ने पुलिस को बताया कि गत चार नवंबर को उसकी मां कम्बोदा बाई घर के बाहर खड़ी थी, तभी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एन.एन. 1000 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कम्बोदा बाई को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गईं। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाइवे रोड बंजारे का पुरा के सामने हुई दुर्घटना के फरियादी अमन कुमार पुत्र शिवलहरी चतुर्वेदी उम्र 27 साल निवासी मोहना, ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत 30 अक्टूबर को वह अपनी क्रेटा कार में डॉ. विशाल भार्गव के साथ सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रहे ट्रक क्र. यू.पी.75 ए.डी.2061 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी एवं डॉ. भार्गव गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।