तीन स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 22 आरोपी गिरफ्तार

लगभग 50 हजार रुपए नगदी बरामद, मामले दर्ज

भिण्ड, 07 नवम्बर। जिले के गोहद चौराहा, मेहगांव एवं एण्डोरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने हारजीत का दांव लगाते हुए 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 50 हजार रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा थाना पुलिस को रविवार की दोपहर में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मेवाराम जाटव के मकान के पीछे टोढे वाली माता का पुरा गोहद चौराहे पर कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 आरोपियों को दबोच लिया और उनके कब्जे से 40 हजार 150 रुपए नगदी एवं ताश की दो गड्डियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सूरज पुत्र बनवारी जाटव, मेवाराम पुत्र बटूरी जाटव, रामसिया पुत्र हरविलास जाटव, शैलेन्द्र जाटव, धर्मेन्द्र पुत्र रमेश जाटव निवासीगण टोढ़े वाली माता का पुरा, धीरसिंह पुत्र रतन तोमर, संतोष पुत्र गणेशराम शर्मा, राजवीर पुत्र रामनारायण बघेल, ओमप्रकाश पुत्र द्वारिका प्रसाद गौड़, सुरेन्द्र पुत्र महाराज जाटव, प्रभात पुत्र सोमप्रसाद शर्मा निवासीगण कस्बा गोहद बताए हैं। इसी प्रकार शनिवार की शाम को मेहगांव थाना पुलिस ने ग्राम बहारपुरा में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपियों ने अपने नाम कुंवरपाल, सोनू जाटव, महेश, जबर सिंह, वीरसिंह जाटव निवासीगण ग्राम बहारपुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तांश की गड्डी एवं 3920 रुपए नगदी बरामद की है। उधर एण्डोरी थाना पुलिस ने कुशवाह मोहल्ला शेरपुर से आरोपीगण ब्रजेश, रवि खटीक, वासुदेव, मुरारी, मुकुट बिहारी, रामअवतार निवासीगण ग्राम शेरपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश की एक गड्डी व 2490 रुपए नगदी बरामद की है।