अभा कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह कल

भिण्ड, 05 नवम्बर। साहित्यिक संस्था उजास तथा मप्र लेखक संघ के तत्वावधान में सात नवंबर को डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला के गजल संग्रह ‘कुहासा मार डालेगा’ का विमोचन, सम्मान समारोह तथा अभा कवि सम्मेलन का आयोजन वेदांता इंटर नेशनल स्कूल, गायत्री विहार कुम्हरौआ रोड भिण्ड में शाम छह बजे से किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता डॉ विनोद सक्सेना करेंगे।
जानकारी देते हुए आयोजन समिति के पदाधिकारियों आशुतोष शर्मा नन्दू, मोहम्मद शकील, किशोरीलाल बादल तथा हेमंत जोशी नादान ने बताया कि उजास के इस सारस्वत अनुष्ठान में भरथना से महेश मंगल, हाथरस से डॉ. देवेन्द्र दीक्षित शूल, लहार से हरिहर सिंह मानसभृंग, कन्नौज से शिवम शुक्ला, टूंडला से राम राहुल, जितेंद्र अमित को कवितापाठ के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रथम सत्र में अभा कवि सम्मेलन तथा द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह में आमंत्रित कवियों को श्रीमती विट्टन देवी-भूरसिंह भदौरिया स्मृति समिति, स्व. पं. रामदयाल शर्मा फाउण्डेशन, श्री वैद्यराज जनमेजय शर्मा स्मृति समिति, ऋषभ फाउण्डेशन, महाकाली स्वास्थ्य समिति, स्व. पं. नवाब प्रसाद जोशी स्मृति समिति, श्री नाथूराम गुप्ता वियोगी स्मृति समिति, श्री दीपचंद पालीवाल स्मृति समिति तथा श्री राजीव गांधी न्यास द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ-साथ राष्ट्रपति, राज्यपाल तथा आचार्य सम्मान प्राप्त शिक्षकों, पत्रकारों, साहित्यकारों, वर्ग एक व वर्ग दो में शिक्षक पद पर चयनित उजास क्लासेज के छात्रों तथा चयनित समाजसेवियों का मंच से सम्मान किया जाएगा।